Published on: 08 Jan 2026
आईजीयू में दो दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ किया गया।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के अटल बिहारी वाजपेई पुस्तकालय के बेसमेंट में शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दो दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार एवं पुस्तकालय अध्यक्ष एवं निदेशक, अनुसंधान एवं विकास केंद्र प्रोफेसर पंकज कुमार त्यागी द्वारा किया गया।
उद्घाटन अवसर पर प्रोफेसर सुनील कुमार ने कहा कि पुस्तकें ज्ञान का अमूल्य स्रोत हैं और विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने शिक्षकों, शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों को पुस्तकालय संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने, नवीन पुस्तकों से जुड़ने तथा अध्ययन-अध्यापन एवं शोध में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी पुस्तक प्रदर्शनियां अकादमिक वातावरण को समृद्ध करती हैं और ज्ञान-संस्कृति को प्रोत्साहित करती हैं।
प्रोफेसर पंकज कुमार त्यागी ने पुस्तक मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों से संबंधित नवीनतम पाठ्य-पुस्तकें, संदर्भ ग्रंथ, शोध-आधारित पुस्तकें एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी सामग्री प्रदर्शित कराई गई है ताकि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पुस्तकों को चयनित कर शोधार्थियों व विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय में उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने सभी शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से अपील की कि वे पुस्तकालय की सुविधाओं का नियमित रूप से लाभ उठाएं और पठन-पाठन की आदत को विकसित करें।
उन्होंने कहा कि कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी एवं कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की तरफ से चौथी बार पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है जिसमें 33 से अधिक प्रकाशन समूहों/पुस्तक एजेंसियों ने भाग लिया। लगभग 95,000 से अधिक पुस्तकें इस पुस्तक मेले में प्रदर्शित की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे पुस्तक महोत्सव आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस पुस्तक मेले में भारतीय संस्कृति के पौराणिक इतिहास के योद्धाओं के जीवन पर आधारित महत्वपूर्ण पुस्तकें प्रदर्शनी में रखी गई जो पाठकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रही। पुस्तक मेले के आयोजन से विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षणिक उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
पुस्तकालय के कर्मचारी राम सिंह, सुरेश डागर, नीलम, प्रमिला, संतोष, पूनम, श्वेता, ज्योति, पूनम, नितेश, राहुल, नरेंद्र, परवीन ने पुस्तक मेले संचालन में सहयोग दिया। विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक विभागों से विभागाध्यक्ष, महाविद्यालयों के शिक्षकों, प्राध्यापकों, शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया।